Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFraudulent Withdrawal of 14 03 Lakhs from Uttarakhand Forest Development Corporation s Bank Account

वन विकास निगम के खाते से फर्जी दस्तावेज लगा 14 लाख निकाले

उत्तरांचल वन विकास निगम के बैंक खाते से ₹14.03 लाख का फर्जीवाड़ा हुआ है। बैंक द्वारा चेक करने पर मामला सामने आया। आरोपी ने फर्जी पत्र और हस्ताक्षर के जरिए पैसे निकाले। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 21 Feb 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
वन विकास निगम के खाते से फर्जी दस्तावेज लगा 14 लाख निकाले

उत्तरांचल वन विकास निगम देहरादून के बैंक खाते से ₹फर्जीवाड़ा कर 14.03 लाख रुपये निकालने जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वन विकास निगम ने स्टेटमेंट बैंक में चेक कराई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक ने उस आरोपी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है, जिसके खाते में रकम ट्रांसफर हुई। पीएनबी शिमला बाईपास रोड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनिल नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि पहले की तरह 19 दिसंबर 2024 को कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक वन विकास निगम चंद्रबनी का जारी पत्र मिला। जिसमें गुड्डू कुमार सिंह के पंजाब नेशनल बैंक शाखा माजरीग्रांट, लालतप्पड़ स्थित खाते में 14.03 लाख रुपये ट्रांसफर करने का निवेदन किया गया। बैंक ने वन निगम के खाते से पत्र के आधार पर उक्त रकम ट्रांसफर कर दी। बीते चार फरवरी को वन निगम अधिकारियों ने बैंक को पत्र भेजा। जिसमें कहा कि स्टेटमेंट मिलान के दौरान सामने आया कि 19 दिसंबर को रकम ट्रांसफर की गई, उसका कोई चेक या पत्र जारी नहीं किया गया है। बैंक ने अपने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पाया दोपहर करीब 2.10 बजे एक व्यक्ति ट्रांसफर का पत्र लेकर बैंक पहुंचा था। जिसकी वह रिसीविंग भी लेकर गया। बैंक ने वह फुटेज वन निगम को दिखाई। इस दौरान खुलासा हुआ वह कोई वन निगम का व्यक्ति नहीं था। बल्कि, कोई अन्य फर्जी पत्र बनाकर बैंक पहुंचा। जिस पर हस्ताक्षर भी फर्जी थे। उसके जरिए यह रकम ट्रांसफर कराई गई। तब बैंक ने पुलिस से केस दर्ज कराने का आग्रह किया। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर पर बैंक में पत्र लेकर आए अज्ञात आरोपी और जिसके खाते में रकम गई, उसके संचालक गुड्डू सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें