गोल्डन फॉरेस्ट की धोरण स्थित दो जमीनें फर्जीवाड़े से बेची
धोरणखास स्थित गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की दो संपत्तियों को फर्जी दस्तावेजों से बेचने का मामला सामने आया है। राजपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरके स्याल और संजय...
धोरणखास स्थित गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड की दो संपत्तियों फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया गया। शिकायत हुई तो राजस्व विभाग की एसआईटी के पकड़ में मामला आया। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्जकर जांच शुरू कर दी है। स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ऐसे मामलों की जांच कर रहा है। जांच में पाया गया है कि आरके स्याल निवासी माजरा, देहरादून, और उनके मुख्तार-ए-आम संजय कुमार निवासी बल्लूपुर, बसंत विहार खसरा नंबर 527क और 530 की जमीनें बेची। जांच में पाया कि उक्त खसरों पर आरके स्याल का स्वामित्व स्पष्ट नहीं है। फिर भी उन्होंने इसे साबिर सिद्दीकी और सुशील कुमार को बेचा। पुलिस को विशेष जांच अधिकारी अजब सिंह चौहान की तरफ से पत्र भेजा गया। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है। गोल्डन फॉरेस्ट की इससे पहले भी कई जमीनों को बेचे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। जिमें जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।