Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFraud in Char Dham Yatra Pune Family Duped of 7 Lakhs in Helicopter Booking

केदारनाथ के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर सात लाख ठगे

चारधाम यात्रा के दौरान पुणे के परिवार से देहरादून में हेली बुकिंग के नाम पर सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। परिवार ने 'भावना हिमालयन' ट्रैवल कंपनी के अनुराग के खिलाफ शिकायत की। यात्रा के दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 14 Feb 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर सात लाख ठगे

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। चारधाम यात्रा में हेली बुकिंग के नाम पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुणे के परिवार को देहरादून से केदारनाथ धाम तक हेली बुकिंग के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जाखन निवासी आरोपी के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शीलता विजय परदेशी निवासी पुणे ने तहरीर दी। कहा कि मई 2024 में परिवार संग केदारनाथ यात्रा के लिए उन्होंने देहरादून से हेली सेवा बुक करवाई थी। बुकिंग भावना हिमालयन नाम से ट्रैवल कंपनी चलाने वाले अनुराग निवासी जाखन ने की। आरोप है कि अनुराग ने सात लाख रुपये एडवांस ले लिए। यात्रा की तय तिथि पर देहरादून पहुंचे। तब आरोपी टिकट नहीं दिला पाया। इससे परिवार केदारनाथ धाम के दर्शन नहीं कर पाया। आरोपी से रकम वापस मांगी तो उसने अब तक नहीं लौटाई। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें