Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFraud Case in Dehradun Businessman Scammed of 10 Lakhs in Property Deal

मकान बेचने की डील कर हड़प लिए दस लाख

देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ललित बंसल के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बंसल ने मधु विहार के चौधरी परिवार से संपत्ति खरीदने के लिए अनुबंध किया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 25 Nov 2024 07:56 PM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बसंत विहार थाना क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर एक व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मकान बेचने की डील कर आरोपियों ने पीड़ित से दस लाख रुपये हड़प लिए। बसंत विहार थाना पुलिस ने दंपति और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ललित बंसल निवासी हरीपुरम जीएमएस रोड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि मधु विहार, सांईलोक कॉलोनी के निवासी मदन लाल चौधरी, उनकी पत्नी शोभा चौधरी और पुत्र मोहित चौधरी ने उनके साथ संपत्ति के सौदे में धोखाधड़ी की। ललित बंसल के अनुसार चौधरी परिवार ने 2.35 करोड़ रुपये में अपनी संपत्ति बेचने का प्रस्ताव दिया था। 28 जून 2024 को एक लिखित अनुबंध किया गया। बंसल ने अग्रिम राशि के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक दिया। विक्रय पत्र को अंतिम रूप देने की तिथि 28 नवंबर 2024 तय की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने चौधरी परिवार से रजिस्ट्री कराने का अनुरोध किया तो उन्हें गाली-गलौज और धमकी दी गई। बंसल का दावा है कि चौधरी परिवार ने न केवल संपत्ति बेचने से इनकार कर दिया, बल्कि उनकी अग्रिम राशि भी लौटाने से मना कर दिया। बंसल ने बताया कि दबाव बनाने पर उनसे 25 लाख रुपये और मांगे गए। बसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें