केदारनाथ की टिकट बुकिंग का झांसा दे 83 हजार ठगी के आरोपी पर केस
देहरादून में केदारनाथ धाम की हेली टिकट बुकिंग के नाम पर 83 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित अभिनव हजारा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी जितेंद्र चौहान ने हेली टिकट के लिए...
देहरादून। केदारनाथ धाम की हेली टिकट बुकिंग का झांसा देकर 83 हजार रुपये हड़पने के आरोपी के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। धोखाधड़ी को लेकर अभिनव हजारा निवासी सालिटेयर अवेन्यू जीएमएस रोड ने तहरीर दी। कहा कि बीते एक अगस्त को गुप्तकाशी से केदारनाथ तक हेली टिकट के सिलसिले में उनका संपर्क जितेंद्र चौहान ने हुआ। आरोपियों ने बीते एक अगस्त और 16 सितंबर को पीड़ित से कुल 83 हजार रुपये गूगल पे के जरिए लिए। 22 अक्तूबर को गुप्तकाशी हेलीपैड से केदारनाथ तक सात लोगों का हेली टिकट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तय तिथि तक आरोपी पीड़ित को हेली टिकट उपलब्ध नहीं करा पाया। आरोपी जितेंद्र चौहान से रकम वापस मांगी तो वह भी नहीं लौटाई गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।