Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFraud Alert Man Loses 65 Lakh in Land Deal Scam in Dehradun

भोपालपानी में जमीन बेचने की डील कर हड़प लिए 65 लाख

देहरादून में एक व्यक्ति के साथ भूमि बिक्री के सौदे में धोखाधड़ी हुई है, जिसमें उसने 65 लाख रुपये का भुगतान किया। मनवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपी शमशुद्दीन और नसीम ने रजिस्ट्री नहीं की और जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 16 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। थानो रोड भोपालपानी स्थित जमीन बेचने की डील कर 65 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी मनवीर सिंह निवासी बद्रीश कॉलोनी के साथ हुई। मनवीर का कहना है कि वह भोपालपानी क्षेत्र में खरीदने के लिए जमीन देख रहे थे। पिछले साल जुलाई में उनका संपर्क शमशुद्दीन खान पुत्र अमीन खान निवासी आजाद कॉलोनी और नसीम रहमान पुत्र सलीम अहमद निवासी रक्षा विहार, अधोईवाला से हुआ। आरोपियों ने मौजा भोपालपानी में अपने पारिवारिक बंटवारे में मिली 2157.5 वर्ग मीटर जमीन बेचने की डील की। बीते दो मई को एग्रीमेंट होने पर मनवीर ने अलग-अलग तिथियों पर आरोपियों को कुल 65 लाख रुपये का भुगतान किया। एग्रीमेंट के तहत रजिस्ट्री बीते 31 दिसंबर तक की जानी थी। आरोपी पक्ष ने पीड़ित के कई बार कहने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया कि जमीन को किसी प्रॉपर्टी डीलर को बेचने की तैयारी आरोपियों ने कर ली है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मुकदमे में शमशुद्दीन और नसीम को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें