‘मानसिक स्वास्थ्य के लिए पढ़ने की आदत जरूरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए पढ़ने की आदत को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि किताबें पढ़ना फिट रहने का सबसे अच्छा तरीका है। वह मंदिरों के शोध के सिलसिले में दून आए...
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि मानिसक स्वास्थ्य के लिए पढ़ने की आदत जरूरी है। किताबें पढ़ना भी फिट रहने और चुस्त रहने का सबसे पक्का तरीका है। शनिवार को राजपुर रोड, वन मुख्यालय के करीब नटराज: द ग्रीन बुकशॉप में पहुंचे पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि वह उत्तराखंड में मंदिरों के शोध के सिलसिले में दून आए हैं। विजय कुमार को आतंकवादियों को खत्म करने में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए दो बार राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। कांस्टेबल के बेटे विजय कुमार के राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी तक पहुंचने की कहानी प्रेरित करने वाली है। इस मौके पर नटराज के मालिक उपेंद्र अरोड़ा ने उनका स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।