Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsForest Fire Season Starts February 14 Urgent Action Needed in Dehradun and Uttarkashi

देहरादून और उत्तरकाशी ने नहीं बनाई वनाग्नि प्रबंधन योजना

वनाग्नि सीजन 14 फरवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन देहरादून और उत्तरकाशी में अभी तक कार्ययोजना तैयार नहीं हुई है। वन मुख्यालय में समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई। पहली बार फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 4 Jan 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on

वनाग्नि सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। लेकिन अब देहरादून और उत्तरकाशी में वनाग्नि प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तक नहीं बन पायी है। शनिवार को वन मुख्यालय में प्रमुख वन संरक्षक डा. धनंजय मोहन की अध्यक्षता में हुई वनाग्नि प्रबन्धन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में ये बात सामने आयी। जिस पर हाफ ने तत्काल दोनों डीएफओ को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। एपीसीसीएफ वनाग्नि प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि आने वाले वनाग्नि-काल में पहली बार फारेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप का उपयोग फील्ड में किया जाएगा। जिसमें सभी वन अधिकारी और कर्मचारियों को जोड़ दिया गया है। इस ऐप के सहयोग से वनाग्नि रोकथाम के रिस्पांस टाइम में कमी आयेगी। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति वनाग्नि की सूचना विभाग को दे सकता है। जिससे विभाग को भी उसे बुझाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रभागीय कार्ययोजना में निहित प्राविधानों के अनुसार वन क्षेत्रों में फायर लाईनों की साफ-सफाई के लिए लौट आवंटन की कार्यवाही जल्द से जल्द करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

शीतलाखेत वन क्षेत्र में सामुदायिक जन सहभागिता के मॉडल को सभी प्रभागों में लागू करने के लिए भी प्रभाग अन्तर्गत अधिक-से-अधिक भ्रमण के भी निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें