Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFive Arrested in Patel Nagar Youth Assault Incident

मामूली विवाद में युवक पर हमला, पांच गिरफ्तार

पटेलनगर क्षेत्र में मामली विवाद में कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने हुड़दंग मचाने और युवक पर हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 2 Nov 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

पटेलनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने हुड़दंग मचाने और युवक पर हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रात कोतवाली पटेलनगर को सूचना मिली कि गांधीग्राम में दो पक्षों मे झगड़ा हो गया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पंहुचे। यहां मोहल्ले के लोग काफी संख्या में इकट्टे थे। माहौल को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। जानकारी मिली की यहां दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

हरिनाथ उर्फ हन्ना, उसका भाई और 12-13 अन्य लोगों दूसरी गली में रह रहे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर पर झगड़ा करने गए थे। आरोपियों ने लोगों से मारपीट की। पुलिस ने मनोज शर्मा की तहरीर पर 13 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने देररात दबिस देकर नामजद आरोपी प्रवीण कुमार, अर्जुन सिंह, मन्नत गोस्वामी, आर्यन ठाकुर, संदीप को गिरफ्तार कर लिा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें