Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFire at Selakui Drug Factory Leaves Young Man Critical with 90 Burns

सेलाकुई हादसे में झुलसे युवक की हालत गंभीर

सेलाकुई दवा फैक्ट्री में आग लगने से नितिन नाम के युवक की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून अस्पताल जाकर झुलसे मरीजों का हाल जाना। नितिन को बर्न यूनिट के आईसीयू में वेंटिलेटर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 8 Nov 2024 04:57 PM
share Share

सेलाकुई दवा फैक्ट्री में आग लगने से 90 फीसदी जले युवक नितिन की हालत बेहद गंभीर बनी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को दून अस्पताल पहुंचकर हादसे में झुलसे मरीजों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के उचित इलाज के निर्देश दिए। गुरुवार को हुए इस हादस में झु़लसे नितिन को दून अस्पताल के बर्न यूनिट के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर शिवम डंग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरपी खंडूरी समेत प्लास्टिक सर्जरी, एनेस्थीसिया, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरो समेत अन्य विभागों के डॉक्टर उसके इलाज में लगे हैं। इसके अलावा दो युवक विशाल और प्रवीण की हालत भी गंभीर बनी है वह 50 फ़ीसदी के करीब जले हैं। उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

इधर, मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बर्न यूनिट में पहुंचकर झुलसे मरीजों का हाल जाना। उनके साथ निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट भी मौज्ूद रहे। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अफसरों को मरीजों का पूरा अपडेट रखने और रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें