Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFather s Trust Betrayed Minor Daughter Raped for Months Culprit Sentenced to 20 Years

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को बीस साल की सजा

दून में पढ़ रही नाबालिग बेटी का महीनों तक दुष्कर्म हुआ। पीड़िता 20 सप्ताह की गर्भवती निकली। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पीड़िता को राज्य सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 Aug 2024 01:09 PM
share Share

दून में पढ़ रही नाबालिग बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी पिता ने जिसे सौंपी वह हैवानियत का भूखा निकाला। आरोपी ने पीड़िता को डराकर महीनों तक दुष्कर्म किया। पीड़िता घर पहुंचने पर बीस सप्ताह की गर्भवती निकली तो मामले में केस दर्ज हुआ। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज पंकज तोमर ने बुधवार को दोषी को बीस साल कठोर करावास की सजा सुनाते हुए 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड की राशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में दी जाएगी। वहीं पीड़िता को राज्य सरकार से तय प्रतिकर दिलाया जाने का आदेश दिया। शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि अंबाला जिला निवासी किशोरी ने मार्च 2018 में देहरादून के एक बोर्डिंग स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी। परीक्षा के बाद पीड़िता के परिवार का परिचित दिलावर सिंह निवासी महिमा एंक्लेव लेन नंबर दो, केहरी गांव हॉस्टल से अपने घर लेकर चला गया। आरोपी दिलावर की पत्नी नर्स की नौकरी करती है। वह रात को ड्यूटी पर चली गई। आरोप है कि दिलावर ने रात को पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इसके बाद कई बार जब दिलावर की पत्नी रात को ड्यूटी पर गई हुई होती तो वह पीड़िता को अपने घर ले जाता और दुष्कर्म करता। आरोपी ने आखिरी बार दो मई 2018 को घर लाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद तीन मई को पीड़िता को उसके घर अंबाला छोड़कर चला गया। 28 अगस्त 2018 को पीड़िता को पीड़िता की तबीयत खराब हुई। अंबाला अस्पताल में परिजनों ने दिखाया तो वह 20 सप्ताह की गर्भवती निकली। तब 16 वर्षीय किशोरी ने पूरी घटना बताई। परिजनों ने मामले में अंबाला महिला थाने में जीरो एफआरआई दर्ज कराई। जिसे जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर किया गया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। केस ट्रायल पर आया तो सात गवाहों ने बयान सुने गए। कोर्ट ने बुधवार को मामले में फैसला दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें