Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFake Certificate Scandal Recruitment Fraud in PRD Department Uncovered in Dehradun

पीआरडी में नौकरी को फर्जी प्रमाण पत्र लगाने के आरोपी पर केस

देहरादून में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल में चालक पद के लिए पंकज कुमार ने फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र बनाया। जांच में प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया और नामांकन की सूची में उसका नाम नहीं था। विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 10 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
पीआरडी में नौकरी को फर्जी प्रमाण पत्र लगाने के आरोपी पर केस

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में चालक पद पर नियुक्ति पाने के लिए एक आरोपी प्रशिक्षण का फर्जी प्रमाण पत्र बना लिया। विभाग जांच में इसका खुलासा हुआ। पीआरडी विभाग की ओर से रायपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि पंकज कुमार पुत्र रूप राम निवासी किलपारा, पोस्ट बदियाकोट, जिला बागेश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पंकज कुमार ने दिनांक 13 जून 2022 को निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तराखंड देहरादून को एक पत्र भेजा था। जिसमें दावा किया कि उसने 15 दिवसीय पीआरडी प्रशिक्षण लिया हुआ है। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है। इसके आधार पर उन्होंने जनपद बागेश्वर में रिक्त पद पर नियुक्ति की मांग की थी। इस पर जांच के लिए मामला जिला युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी बागेश्वर को भेजा गया। युवा कल्याण निदेशालय की जांच के दौरान यह पाया गया कि पंकज कुमार का प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संदेहास्पद है। विभागीय अभिलेखों में पंकज कुमार का नाम प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों की सूची में नहीं था। इसके अलावा प्रमाण-पत्र में कई गड़बड़ी थी। जैसे कि मोनोग्राम में बदलाव, फोंट का अंतर और प्रमाण-पत्र पर संबंधित अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर। इसके बाद निदेशालय स्तर पर विस्तृत जांच कराई गई। जिसमें स्पष्ट हुआ कि प्रमाण-पत्र में दर्ज हस्ताक्षर संबंधित अधिकारियों के नहीं हैं। इसकी पुष्टि तत्कालीन संयुक्त निदेशक और कैम्प कमांडर ने भी की। इसके बाद विभाग के निदेश के निर्देश पर सहायक निदेशक दीप्ति जोशी ने रायपुर थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।