Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनFake Branded Clothes Racket Busted in Patel Nagar Two Arrested

सेल लगाकर ब्रांडेड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वालों पर केस

पटेलनगर थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नकली कपड़े बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। भारी मात्रा में नकली रेडिमेड कपड़े बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 26 Aug 2024 01:12 PM
share Share

सेल लगाकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम के नकली कपड़े बेच रहे आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मौके से भारी मात्रा में ऐसे रेडिमेड कपड़े बरामद किए गए। इन पर ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी टैग लगाए गए थे। सेल लगाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि यूनाइटेड एंड यूनाइटेड कंपनी की फील्ड ऑफिसर शोभा केवट रविवार को पुलिस थाने पहुंची। बताया कि होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में इंडिया फैशन वर्ल्ड के नाम से एक सेल लगाई गई है। जहां नकली ब्रांडेड कपड़े बेचे जा रहे हैं। महिला के साथ आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे। मौके से बरबरी कंपनी के 93 टी-शर्ट, गैंट कंपनी के 52 टी-शर्ट, अंडर आर्मर कंपनी के 173 टी-शर्ट और 80 लोअर, नाइकी कंपनी के 256 टी-शर्ट, 70 लोअर और 80 शॉर्ट नकली बरामद किए गए। इस सब सामान को सील किया गया। सेल का संचालक कर रही कंपनी के संचालक सक्षम मुंजाल और मैनेजर रोहित शर्मा निवासी सेक्टर 55 चंडीगढ़ कर रहे थे। केस इन दोनों के खिलाफ दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने वाली महिला एक्ट ब्रांड की कॉपी राइट व्यवस्था की प्रभारी हैं। दून में लगी इस सेल का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें