Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsExpert Medical Camps Launched in Dehradun s Slum Areas Under NHM

पहले दिन मलिन बस्तियों में 467 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

फोटो नगर निगम क्षेत्र की मलिन बस्तियों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की शुरुआत देहरादून,

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

फोटो नगर निगम क्षेत्र की मलिन बस्तियों में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की शुरुआत

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता

नगर निगम की मलिन बस्तियों में एनएचएम के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों की बुधवार को शुरुआत हो गई है। पहले दिन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 467 लोगों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। विभिन्न जांच व दवाएं निशुल्क दी गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन माध्यम से शिविर की शुरूआत की।

नगर निगम देहरादून की संजय कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत की जा रही है। 18 दिसंबर से 27 फरवरी तक इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। अपील की कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने परिवार के सदस्यों व समुदाय के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। बाल रोग, फिजिशियन, स्त्री रोग, कान, नाक, गला रोग, नेत्र रोग, गैर-संचारी रोग और दंत रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहे। इस दौरान एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया, निदेशक डा. मनु जैन, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डॉ. अजय नगरकर, डॉ. भाष्कर जुयाल, डॉ. निधि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें