यूएस नगर से लायी जा रही 156 लीटर कच्ची शराब पकड़ी
निकाय चुनाव में अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली। अपर आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा की टीम ने ऋषिकेश के पास एक आल्टो कार से 156 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। एक आरोपी सुखविंदर...
निकाय चुनाव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आबकारी विभाग को एक और सफलता मिली है। अपर आबकारी आयुक्त प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में आबकारी टीम ने शुक्रवार को ऋषिकेश के पास एक आल्टो कार से 156 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। इसमें एक आरोपी काशीपुर निवासी सुखविंदर सिंह को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूएस नगर से ये शराब लेकर आ रहा था। जो यहां बांटी जानी दी। आबकारी विभाग इस मामले में कई और लोगों की तलाश कर रही है। पकड़ने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हैड कांस्टेबल हेमंत सिंह और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।