पूर्व सैनिकों ने साथ बिताए पलों को याद किया
सेना की चार महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का 77वां स्थापना दिवस देहरादून में धूमधाम से मनाया। समारोह की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई। कर्नल भूपेंद्र सिंह रावत ने सभी पूर्व...

सेना की चार महार (बोर्डस्) के पूर्व सैनिकों ने बटालियन का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पूर्व सेनिकों ने सेवाकाल के दौरान साथ बिताए दिनों को याद किया। देहरादून में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर और महार गान गाकर किया गया। मुख्य अतिथि बटालियन के पूर्व अधिकारी कर्नल भूपेंद्र सिंह रावत ने सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को बधाई दी। साथ ही बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विशेष अतिथि हिमाचल प्रदेश से बटालियन के सेवानिवृत ऑर्डनरी कैप्टन राम सिंह, नायक बलवान सिंह, हरियाणा से नायक राम चन्दर रहे। समिति के अध्यक्ष नायक दिनेश गोदियाल ने बटालियन ने कहा कि चार महार (बोर्डस) की स्थापना आठ मई 1948 को योल में ईस्ट पंजाब फ्रंटियर स्काउट की पहली बटालियन के रूप में हुई थी।
बटालियन ने 77 वर्षों के दौरान देश की सीमाओं की सजग पहरेदारी, आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति सेना के रूप में अपना योगदान दिया। समारोह में कैप्टन सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आंतकी ठिकानों को ध्वस्त करने से सम्बन्धित भारतीय सेना के पराक्रम के विषय एक जोश भरी कविता का गायन किया गया। मौके पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत, चतर सिंह, वीडी भट्ट, सुजान सिंह, वाईडी शर्मा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जयवीर सिंह रावत, शैलेंद्र रावत, सुरेंद्र रावत, प्रकाश चंद, नरेंद्र कुमार, विजियानन्द खंडूड़ी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।