ईपीएफओ 28 को सात स्थानों पर कैंप लगाएगा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) 28 अक्तूबर को देहरादून, हरिद्वार और गढ़वाल क्षेत्र के सात स्थानों पर कैंप लगाएगा। इन कैंपों में ईपीएफओ से जुड़े मामलों का निस्तारण किया जाएगा और कर्मचारी राज्य बीमा...
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) की ओर से 28 अक्तूबर को देहरादून, हरिद्वार समेत गढ़वाल क्षेत्र के सात स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें ईपीएफओ से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम की टीम भी इन कैंप में मौजूद रहेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि सोमवार को सॉलीटियर होटल देहरादून, हरिद्वार में बीएचईएल सेक्टर-6 स्थित ईपीएफओ डिस्ट्रिक कम सर्विस सेंटर, ऋषिकेश में ढालवाला स्थित मैक्स इंफ्रा लिमिटेड, एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर गढ़वाल, रिन्यूल जल ऊर्जा अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, नगर पालिका गौचर और नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी उत्तरकाशी में यह कैंप 9 बजे से आयोजित होंगे। कैंप में ईपीएफ अंशधारकों, पेंशनरों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही भविष्य निधि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।