ईपीएफ पेंशन बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएफ-95 से जुड़े कर्मचारियों ने पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा है। कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद कम पेंशन मिलने से परेशान हैं। उन्होंने...
राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएफ-95 से जुड़े कर्मचारियों ने शुक्रवार को ईपीएफ पेंशन बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए जीएमएम रोड स्थित ईपीएफ कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय आयुक्त के माध्यम से केंद्रीय श्रम मंत्री को ज्ञापन भेजा है। कर्मचारियों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद बहुत कम पेंशन मिलती है। जिस कारण उनके परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है। समिति जुड़े कर्मचारी देशभर में ईपीएफ पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए कई बार आंदोलन भी किए गए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने ईपीएफ पेंशन कम से कम 7500 रुपये करने, पति-पत्नी को इलाज की सुविधा देने समेत अन्य मांगों के निराकरण करने की मांग की है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पीएस बिष्ट, महासचिव बीएस रावत, दिनेश पंत, प्रेम सिंह रावत, जेके शाह, शैलेश शर्मा, अनुराग नौटियाल, राजेश रमोला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।