महिलाओं को सिलाई मशीन का प्रशिक्षण
मसूरी में रोटरी क्लब ने महिलाओं को सिलाई सिखाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। सिंगर मशीन कंपनी द्वारा निशुल्क सर्विस और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने रोटरी क्लब की...

मसूरी। रोटरी क्लब की ओर से महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को सिलाई सिखाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिंगर मशीन कंपनी द्वारा मशीनों की निशुल्क सर्विस व तकनीकि प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने रोटरी क्लब की महिला सशक्तिकरण के लिए सराहना की। रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि रोटरी क्लब शहर में वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता रहता है, जरूरतमंदों को मशीन देते है वही कार्यशाला आयोजित की गई है। इस दौरान आशु जैन, सचिव अश्वनी मित्तल, रेनू जैन, नूपुर कर्णवाल कैंतुरा, अर्जुन कैंतुरा, मनोरंजन त्रिपाठी, कुलदीप माथुर, मनमोहन कर्णवाल, रणवीर सिंह, वोकेशनल सेंटर की प्रशिक्षक जीनत, दीपक गुप्ता, डीके जैन, संदीप साहनी, विपुल मित्तल, जया कर्णवाल, आशु जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।