Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsEmployees Demand Old Pension Benefits in Uttarakhand Power Corporations

ऊर्जा के निगमों में भी लागू की जाए पुरानी पेंशन

उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर ऊर्जा निगमों में पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। मोर्चा संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि अन्य विभागों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 23 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी मोर्चा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंप की मांग शासन की तरह ऊर्जा के निगमों में भी दिया जाए लाभ

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऊर्जा के तीनों निगमों में भी पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग की। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंप शासन की तरह अक्तूबर 2005 तक वाले कर्मचारियों को ओपीएस से जोड़ने पर जोर दिया।

मोर्चा संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि ऊर्जा के निगमों को छोड़ कर राज्य के बाकि अन्य सभी विभागों में अक्तूबर वर्ष 2005 तक वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा जिन विभागों में भर्ती की विज्ञप्ति और आयोग को अध्याचन तक अक्तूबर 2005 से पहले भेजा गया, उन कर्मचारियों को भी लाभ दिया जा रहा है। दूसरी ओर ऊर्जा के निगमों में 2002, 2004 से लेकर 2005 में नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी ये लाभ नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन का लाभ सुनिश्चित कराए जाने को दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। कहा कि वर्ष 2020 के बाद नियुक्त हुए कार्मिकों को भी पूर्व की भांति विद्युत टैरिफ सुविधा प्रदान की जाए।

विनोद कवि ने कहा कि तीनों ऊर्जा निगमों में कार्यरत उपनल और संविदा कार्मिकों को नियमित किया जाए। हाईकोर्ट के आदेश को तत्काल लागू किया जाए। नियमितीकरण होने तक समान काम का समान वेतन दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में राकेश शर्मा, कार्तिकेय दुबे, पंकज सैनी, आनंद रावत, केहर सिंह, राजवीर सिंह, बीरबल, भानु प्रकाश जोशी, विनोद कवि, सुनील तंवर, प्रदीप कंसल मौजूद रहे। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने सचिव वित्त दिलीप जावलकर समेत एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार को भी ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें