Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनElectric Contract Unity Forum Announces Protest for Equal Pay and Regularization from September 25

उपनल कर्मचारियों का नियमितिकरण मुहिम को जागरुकता अभियान

विद्युत संविदा एकता मंच ने 25 सितंबर से आंदोलन की घोषणा की है। कर्मचारी नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन की मांग कर रहे हैं। मंच ने तीनों निगमों पर हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने का दबाव बनाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Sep 2024 06:32 AM
share Share

विद्युत संविदा एकता मंच ने 25 सितंबर से आंदोलन का किया ऐलान तीनों निगमों पर समान काम का समान वेतन को बनाया दबाव

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

विद्युत उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण को दबाव तेज कर दिया है। विद्युत संविदा एकता मंच ने तीनों निगमों पर नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन देने देने की मांग की। तीनों निगमों के मैनेजमेंट पर हाईकोर्ट के आदेश को लागू किए जाने की मांग की।

विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने कहा कि उपनल से जुड़े सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया जा चुका है। आंदोलन को सफल बनाने को जागरुकता अभियान तेज कर दिया गया है। अधिक से अधिक संख्या में उपनल कर्मचारियों से नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन की मांग पर एकजुट होने का आह्वान किया।

कहा कि हाईकोर्ट से पहले औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी तक समान काम का समान वेतन और नियमितीकरण के आदेश कर चुका है। इन आदेशों को लागू करने की बजाय सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई है। तत्काल सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस ली जाए। उपनल कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ सुनिश्चित किया जाए। विशेष ऊर्जा भत्ते में शत प्रतिशत की वृद्धि की जाए। रात्रि पाली भत्ते में विभागीय कार्मिकों के समान बढ़ोत्तरी की जाए। वरिष्ठता के आधार पर वेतन वृद्धि की जाए। पांच वर्ष पर पांच हजार, 10 वर्ष पर 10 हजार और 15 वर्ष की सेवा पर 15 हजार वेतन वृद्धि की जाए। कर्मचारियों की सुरक्षा को शटडाउन एसओपी जारी हो। कैशलेस चिकित्सा सुविधा समेत 50 लाख का बीमा कवर दिया जाए। संविदा कर्मचारियों की मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर संविदा रोजगार दिया जाए। 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाए। महिला संविदा कर्मचारियों को मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश सुनिश्चित किया जाए।

आंदोलन कार्यक्रम

25 सितंबर से 28 सितंबर तक काली पट्टी बांध कर विरोध।

30 सितंबर को यूजेवीएनएल मुख्यालय पर धरना।

एक अक्तूबर को यूपीसीएल मुख्यालय पर धरना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख