जयपाल को ग्लोबल सोशलिस्ट अवार्ड
फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह को फरीदाबाद में ग्लोबल सोशलिस्ट अवार्ड दिया गया

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह को फरीदाबाद में ग्लोबल सोशलिस्ट अवार्ड दिया गया। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फरीदाबाद द्वारा दिया गया यह सम्मान उन्हें सामाजिक कार्य, समानता, सामाजिक न्याय, सामाजिक नवाचार व सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मेजिशियन डॉ.सीपी यादव के हाथों प्रदान किया गया। डॉ. जयपाल सिंह पिछले 22 सालों से उत्तराखंड में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड हैं। वे मसूरी से सेवानिवृत्त उप कोषाधिकारी रहे हैं। अकादमी के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य, महासचिव डॉ सीएल भारती, डॉ. जसवंत लाल, मदनी लाल खनेडा, रमेश टम्टा, संजय कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी, प्रो. संजय कुमार, मेघराज सिंह, हरिचंद निमेष ने उन्हें सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।