दून अस्पताल में जानें क्यों खफा हो गई नर्सिंग अधिकारी, सुरक्षा पर ये हो गए इंतजाम
दून मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। प्राचार्य ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अस्पताल में 200 नए सीसीटीवी कैमरे और 100 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से सुरक्षा बढ़ाई...
दून मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा विभाग की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का लंबे समय से समाधान नहीं हो रहा है। जिससे उनमें आक्रोश है। उन्होंने प्राचार्य डॉ. गीता जैन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। प्राचार्य ने उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। सभी एसएनओ ने मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग अधिकारियों के वेतन के फिक्सेसन, एसीआर नहीं भरे जाने का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। आवासों में तबादला होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कई नर्सिंग अधिकारियों के बिना पैनल्टी रहने पर एतराज जताया। बोले, कि कई एसएनओ को आवास नहीं मिल पा रहा है। नर्सिंग विभाग को एचओडी के अंडर रखने, छुट्टियां देने में एक जिम्मेदार के आनाकानी करने पर गुस्सा जताया। जल्द नर्सिंग अधीक्षक एवं डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक की पोस्ट भरने के लिए मांग उठाई, कहा कि एसएनओ के भरोसे ही मेडिकल कॉलेज चल रहा है। नर्सिंग आवास का मेंटीनेंट कई बार मांग पर भी नहीं होने पर नाराजगी जताई। प्राचार्य ने उन्हें कहा कि सेलरी के मामले पर दस्तावेज तलब किए गए हैं। नर्सिंग आवास का दौरा कर सुधार कराएगी।
सीनियरों को वार्डों में मॉनीटिरंग के निर्देश
एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि वार्डों में मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं की मॉनीटिरिंग के लिए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सुपरविजन के लिए रोटेशनवार ड्यूटी लगाने को एएनएस को निर्देशित किया गया है। यह वरिष्ठता के नाते अस्पताल की बेहतरी के लिए कार्य दिया जा रहा है। इसका अलग से कोई मानदेय या छुट्टी नहीं मिलेगी।
दून में 200 नए कैमरे, 100 गार्डों से मुस्तैद होगी सुरक्षा
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 200 नए सीसीटीवी कैमरों, 100 सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा मुस्तैद होगी। वहीं फर्जी मेडिकल के खेल, मरीजों को उठा ले जाने में दलालों की सक्रियता पर प्रबंधन ने सख्ती अख्तियार की है। प्राचार्य डॉ. गीता जैन के निर्देश पर एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने सभी विभाग के एचओडी, नर्सिंग इंचार्जों, पैरामेडिकल इंचार्ज, सफाई सुपरवाइजर को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं चतुर्थ श्रेणी स्टाफ से अपनी ड्रेस एवं आईकार्ड नियमित पहनने के लिए निर्देशित किया है। क्योंकि पूर्व में दलाल डॉक्टरों एवं नर्सिंग की ड्रेस में भी यहां दिखाई दिए हैं। डॉक्टरों एवं कर्मचारियों पर निगरानी एवं अनुशासन को अस्पताल में एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर के नेतृत्व में स्कवायड दल बनाने की तैयारी चल रही है।
100 कैमरे ही कर रहे काम, गार्डों का होगा सत्यापन
अस्पताल ने पीजी डॉक्टरों के आंदोलन के बाद सीसीटीवी कैमरों का ऑडिट कराया है। एमएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 100 कैमरे काम कर रहे हैं, 40 की मरम्मत होनी है। 200 की नई डिमांड की है। वहीं 68 सुरक्षा कर्मी है। 100 नए मांगे गए हैं। वहीं सुरक्षा कर्मियों का सत्यापन भी कराया जाएगा। लाइट, एग्जिट गेट, पास सिस्टम भी दुरुस्त होगा।
भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड शुरू
दून अस्पताल में भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड शुरू हो गए हैं। एचओडी डॉ. सौरभ सच्चर ने करीब 20 अल्ट्रासाउंड किए। कई दिन से भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं होने एवं दुष्कर्म पीड़िता किशोरी के परेशान होने से किरकिरी हो रही थी। प्राचार्य ने सख्ती के साथ भर्ती मरीजों के अल्ट्रासाउंड को निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।