दून वैली और दून चैलेंजर के बीच होगी खिताबी जंग
चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून वैली एफसी ने अमन रावत की शानदार खेल के दम पर उत्तराखंड पुलिस को 3-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में, दून चैलेंजर ने प्रेरणा एफसी को हराकर फाइनल में जगह...
चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून वैली एफसी ने अमन रावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड पुलिस को 3-0 से हराकर खिताबी दस्तक दी। दूसरे सेमीफाइनल में दून चैलेंजर ने प्रेरणा एफसी का हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को दून वैली एफसी और उत्तराखंड पुलिस के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद दून वैली का दबदबा रहा। 42वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड अमन रावत ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 48वें मिनट में अमन भट्ट ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 70वें मिनट में एक बार फिर अमन रावत ने गोल दाग दून वैली को 3-0 से जीत दिला दी। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमीफाइनल दून चैलेंजर और प्रेरणा एफसी के बीच खेला गया। खेल के 17वें मिनट में दून चैलेंजर के फॉरवर्ड नवीन ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 23वें मिनट में अमित ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद प्रेरणा एफसी ने गोल करने के प्रयास तेज कर दिए। 54वें मिनट में प्रेरणा एफसी को पेनल्टी किक मिली। टीम के शिवम ने मौके को भुनाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। दून चैलेंजर के शार्दूल गुसाईं को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को टूर्नामेंट में दून वैली एफसी और दून चैलेंजर के बीच फाइनल खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।