Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDoon University Convocation Ceremony on December 27 with Padma Bhushan Prof P Balram

दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 को

दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को होगा, जिसमें प्रो. पी. बलराम विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 398 स्नातक, 293 स्नातकोत्तर और 25 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 24 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on
दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 को

दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को हेागा। जिसमें उपाधि प्राप्तकर्ताओं को भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक एवं सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्म भूषण प्रो. पी बलराम सम्बोधित करेंगे। कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 के उत्तीर्ण स्नातक 398, स्नातकोत्तर 293 विद्यार्थियों तथा 10 दिसम्बर 2024 तक जिन 25 शोधार्थियो की मौखिक परीक्षा सम्पन्न हो चुकी हो, उन्हें पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल लेज (सेनि) गुरूमीत सिंह करेंगे। इस अवसर पर कुलाधिपति विभिन्न पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 37 मेधावियों को स्वर्ण पद्क से अलंकृत करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें