अल्मोड़ा व हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली एक दर्जन फैकल्टी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दी नियुक्ति को मंजूरी, देहरादून, मुख्य
देहरादून। अल्मोड़ा और हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एक दर्जन फैकल्टी मिल गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को फैकल्टी की तैनाती को मंजूरी दी है। दोनों ही कॉलेजों में फैकल्टी के पद खाली चल रहे थे। इस पर एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। जिसमें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए सात जबकि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए पांच फैकल्टी शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि चयनित फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है और इससे दोनों ही कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के साथ ही मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी बढ़ाने के प्रयास कर रही है ताकि कॉलेजों में उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई व इलाज हो सके।
कई अहम विभागों को मिले डॉक्टर
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फर्माकलॉजी विभाग में प्रोफेसर पद पर डॉ. नवप्रीत कौर, एनेस्थिसियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. शैलश कुमार लोहनी, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर में डा. अंशुल ममगांई तथा मेडिकल ऑफिसर पद पर डॉ. पूनम गडकोटी व डा. अक्षय राजवार, ऑब्स एंड गायनी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डा. ममता सौटियाल तथा डा. एकता रावत का चयन किया गया है। जबकि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के फर्माकलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. सौम्या पाण्डे, जनरल सर्जरी में डा. महिम खान, एनेस्थिसिया में डा. प्रियंका कश्यप, एनाटॉमी में डॉ. हिना फातिमा तथा अर्बन हैल्थ ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल ऑफिसर पद पर डा. कीर्ति बंसल को नियुक्ति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।