Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDoon Medical College Takes Action After Complaints on Mess Hygiene and Food Quality

दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए बढ़ेंगे मेस

दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के मेस में गंदगी और खाने की गुणवत्ता की शिकायतों के बाद प्रबंधन ने सुधार करना शुरू कर दिया है। प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने मेस बढ़ाने और समस्याओं पर चर्चा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 15 Sep 2024 12:04 PM
share Share

दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के मेस में गंदगी के अंबार मिलने एवं खाने की गुणवत्ता में कमी शिकायतों से किरकिरी के बाद अब प्रबंधन हरकत में आया है। मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रों के लिए मेस बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कॉलेज के वार्डनों एवं फूड कमेटी की ओर से इस संबंध में सुझाव प्राचार्य डॉ. गीता जैन को दिया गया है। प्राचार्य ने इस संबंध में शासनादेश का अवलोकन कर प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। हर हॉस्टल में मेस खोले जाने की तैयारी है। शनिवार को कॉलेज के हॉस्टल से जुड़े विभिन्न बैच के वार्डनों की प्राचार्य के निर्देश पर बैठक हुई। जिसमें हॉस्टल की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान चीफ वार्डन डॉ. अशोक कुमार, डॉ. एएन सिन्हा, डॉ. अनुपमा आर्या, डॉ. रेनू डॉ. राजीव कुशवाह, डॉ. दीपक जुयाल आदि मौजूद रहे।

मेस में होने लगा सुधार

फूड कमेटी को जांच प्राचार्य ने सौंपी थी। जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। मेस में दून का लाइसेंस बनवा दिया गया है। कॉलेज की तरफ से पुताई आदि की जा रही है। कर्मचारियों के मेडिकल करा दिए गए हैं। उन्हें ड्रेस उपलब्ध करा दी है और पानी की टेस्टिंग भी करवा ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें