Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDoon Central Pensioners Association Launches 2025 Calendar and Membership Drive in Dehradun

बुजुर्ग मरीजों की सुविधा के लिए कैलेंडर जारी

फोटो देहरादून। जीएमएस रोड़ स्थित सीजीएचएस ज़ोनल कार्यालय सभागार में दून केंद्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 7 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on

फोटो देहरादून। जीएमएस रोड़ स्थित सीजीएचएस ज़ोनल कार्यालय सभागार में दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से कैलेंडर विमोचन, वितरण एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जोनल इंचार्ज डॉ. जानकी जंगपागी ने सीजीएचएस संबंधी जानकारियों वाले एसोसिएशन के नववर्ष कैलेंडर 2025 का विमोचन किया और लाभार्थियों के लिए जारी किया। कैलेंडर में सीजीएचएस के साथ सभी सूचीबद्ध अस्पतालों से संबधित जानकारियां है। बुजुर्ग मरीजों को बहुत सुविधा व मदद इससे मिलेगी। 100 दिवसीय सदस्यता व कैलेंडर वितरण अभियान का शुभारंभ भी किया गया। महासचिव एसएस चौहान ने बताया कि एसोसिएशन की मांगों से संबंधित दस्तावेजों को सांसद अनिल बलूनी व मंत्रालय को सौंपने व वार्ता के लिए दिल्ली में संयोजक बीएस नेगी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गया है। इस दौरान अध्यक्ष रविंद्र दत्त सेमवाल, महासचिव एसएस चौहान, डॉ. लक्ष्मी प्रसन्ना, संरक्षक एनएन बलूनी, कोषाध्यक्ष एके उनियाल, संयुक्त सचिव अशोक शंकर, केपी मैथानी, नीलकंठ जोशी, पीके सिंह, राजेंद्र प्रसाद, जेएन शर्मा, वीके सबरवाल, शेर बहादुर बिष्ट, आरसी जखमोला, वीडी खंडूरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें