एयरपोर्ट के पास बिना एनओसी हो रहे निर्माण की रिपोर्ट तलब
डीएम सविन बसंल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास बिना एनओसी निर्माण पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने 10 किमी के क्षेत्र में पक्षियों और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही, गार्बेज...
डीएम सविन बसंल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास बिना एनओसी निर्माण करने पर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने एयरपोर्ट के दस किमी परिधि क्षेत्र में पक्षियों और वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रभावी उपाय करने के भी निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पर्यावरण समिति की बैठक ली। डीएम ने हवाई अड्डे के प्रचालन क्षेत्र में बर्ड हिट की घटनाओं और वन्यजीवों की गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर 10 किमी परिधि के भीतर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने को कहा। यहां बिना एनओसी के हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर एसडीएम डोईवाला, एमडीडीए, एयरपोर्ट के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद डोईवाला को क्षेत्र गार्बेज प्वाइंट की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। गार्बेज प्वाइंट वाली जगहों के ऊपर पक्षियों के मंडराने से हवाई जहाज लैडिंग के दौरान टकराने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जिस पर हवाई अड्डे के परिधि क्षेत्र में एकत्रित कूड़े का निस्तारण कर गार्बेज प्वाइंट हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, निदेशक एयरपोर्ट एथ्योरिटी प्रभाकर मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, सहायक अभियंता एमडीडीए अतुल गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षण नगर पालिका परिषद डोईवाला सचिन सिंह रावत, एसडीएफओ वन अमित सिंह रावत, डीजीएम एयरपोर्ट नितिन कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।