सड़क सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे है डीएम
जिले में सड़क सुरक्षा के तहत सड़क सुधारीकरण कार्य चल रहा है। डीएम ने राजपुर रोड पर ऊंचे डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए हैं। दिलाराम चौक पर डिवाइडर बना दिए गए हैं और स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं। चौराहों...
जिले में सड़क सुरक्षा के तहत सड़क सुधारीकरण कार्य चल रहा है। सड़क सुरक्षा कार्यों की डीएम खुद निगरानी कर रहे हैं। राजपुर रोड में डिवाइडर छोटे होने के कारण लोग जल्द बाजी में जान की परवाह न करते हुए डिवाइडर क्रॉस कर लेते थे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना अधिक बनी रहती है, यहां दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डीएम ने राजपुर रोड में ऊंचे और मजबूत डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए हैं, दिलाराम चौक पर डिवाइडर बना दिए गए हैं, वहीं, शहर में जगह-जगह वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। शहर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चौराहों के चौड़ीकरण कार्य भी प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।