Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDispute Over Shop Possession in Raipur Court Orders Police Action

दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद, कोर्ट के आदेश पर केस

रायपुर थाना क्षेत्र में दुकान के कब्जे को लेकर रोशन काला और दिनेश रतूड़ी के बीच विवाद हुआ। रोशन ने आरोप लगाया कि दिनेश ने उनकी गोदाम वाली दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की और गाली-गलौच की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 11 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद, कोर्ट के आदेश पर केस

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर थाना क्षेत्र में दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर रायपुर थाना पुलिस ने धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। रोशन काला ने कोर्ट में अपील करते हुए कहा कि उनका अपर तुनवाला में विधाता मेडिकोज नाम से मेडिकल स्टोर है। इसके बगल में उनकी दूसरी दुकान जिसे वे गोदाम के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उसी के पास दिनेश रतूड़ी की पूजा स्टोर की दुकान है। रोशन ने आरोप लगाया कि दिनेश रतूड़ी उनकी गोदाम वाली दुकान को जबरन अपना बताकर हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए अक्सर उनके साथ झगड़ा, गाली-गलौच और दुकान खाली करने की धमकियां दे रहे हैं।

आरोप लगाया कि बीते 15 फरवरी को सुबह 11 बजे दिनेश रतूड़ी ने रोशन की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। रोशन ने इसका विरोध किया तो दिनेश ने गाली-गलौच और हाथापाई की कोशिश की। रोशन ने इस घटना का वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। उन्होंने रायपुर थाना और एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। पुलिस से कोई कार्रवाई न होने पर रोशन ने बीते एक मार्च कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में आरोपी दिनेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें