अफसर और कर्मचारियों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
देहरादून में डीएम सविन बंसल के निर्देश पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। पहले दिन...
देहरादून। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर गुरुवार से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 15वीं वाहिनी झाझरा प्रेम नगर की ओर से नगर निगम में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, उद्यान विभाग, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन आपदा प्रबंधन से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भूकंप, भूस्खलन या किसी भी आपातकालीन स्थिति के होने पर विभागों द्वारा आईआरएस सिस्टम के तहत दायित्वों को पूरा कर कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ सहायक सेनानी मनोज जोशी, इंस्पेक्टर त्रिपन सिंह रावत, नायब तहसीलदार मसूरी कमल सिंह राठौड़, मास्टर ट्रेनर राजू शाही, अभिलेख बुदियाल, अजय सेमवाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
वर्मा की पुण्यतिथि पर लगाए पौधे
फोटो महत्वपूर्ण
देहरादून। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री की ओर से महिला आईटीआई सर्वे चौक देहरादून में संस्थान के सहयोग से पौधे रौपे गए। बताया कि उनकी याद में हर साल स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन, फल वितरण एवं पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान धर्मेंद्र डोभाल, भीम सिंह, नानक चंद, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।