Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDemand for Cashless OPD System by Uttarakhand Water Institute Pensioners

गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को किया जाए दूर

जल संस्थान पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी ने गोल्डन कार्ड की समस्याओं को हल करने और कैशलेस ओपीडी व्यवस्था को तुरंत लागू करने की मांग की। बैठक में अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह नेगी ने पेंशनर्स की दिक्कतों के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 7 Nov 2024 05:53 PM
share Share

जल संस्थान पेंशनर्स की कैशलेस ओपीडी की व्यवस्था लागू करने की भी मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता।

जल संस्थान पेंशनर वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड ने गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग की। जल भवन नेहरू कालोनी में गुरुवार को हुई बैठक में कैशलेस ओपीडी की व्यवस्था तत्काल लागू करने पर जोर दिया गया।

बैठक में अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गोल्डन कार्ड को लेकर तमाम असमंजस पेंशनर्स के मन में हैं। तमाम तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। अस्पतालों में तमाम तरह के शुल्क पेंशनर्स से लिए जा रहे हैं। इन तमाम अव्यवस्थाओं को दूर करते हुए तत्काल विसंगतियों को दूर किया जाए। कैशलेस ओपीडी की व्यवस्था को तत्काल लागू किया जाए। इसके साथ ही तमाम तरह की दूसरी जांचों को भी निशुल्क किया जाए।

पेंशनर्स ने सीजीएम नीलिमा गर्ग को भी ज्ञापन सौंप जल्द विसंगतियों को दूर कराने का दबाव बनाया। बैठक में मदन जोशी, चंद्रपाल वर्मा, जगदीश तिवाड़ी, तोताराम जोशी, आरके चावला, अशोक रस्तोगी, सब्बल सिंह पंवार, गोविंद नारायण, सम्पूर्णानंद बहुगुणा, बलिराज यादव, कमला नवानी, माया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें