Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDelhi-Dehradun Expressway Boosting Uttarakhand s Economy and Tourism

उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करेगा दिल्ली दून एक्सप्रेस वे : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया परियोजना साइट का निरीक्षण, परियोजना के लिए जताया प्रधानमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 2 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करेगा दिल्ली दून एक्सप्रेस वे : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली - दून एक्सप्रेस वे उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करेगा। इस परियोजना का निर्माण इकोलॉजी और इकोनॉमी का समन्वय करते हुए किया जा रहा है। यह परियोजना राज्य के पर्यटन व व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक्सप्रेस वे के निर्माण में इस्तेमाल हो रही आधुनिक तकनीकों और पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसके बन जाने के बाद दिल्ली की दूरी महज ढ़ाई घंटे रह जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी साथ ही पर्यटन में भी इजाफा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली - दून एक्सप्रेस वे में पर्यावरणीय मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और वन्यजीवों को देखते हुए एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर वन्यजीवों की सुरक्षा एवं उनकी आवाजाही को मुक्त और पूर्ण तरीके से सुरक्षित बनाएगा।

अंतिम चरण में पहुंचा परियोजना का काम

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं। इस परियोजना का निर्माण तेजी से होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली का सफर बहुत आसान हो जाएगा। इससे चारधाम यात्रा में इजाफा होने के साथ ही श्रद्धालुओं को भी आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें