Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDelay in Complaint Resolution District Magistrate Demands Clarification from Departments

सीएम पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में देरी पर रिपोर्ट तलब

सीएम पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में देरी को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विभागों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि शिकायतें लोगों की समस्याओं का संकेत हैं और इनका निस्तारण प्राथमिकता से होना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 1 March 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
सीएम पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में देरी पर रिपोर्ट तलब

सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों में निस्तारण में देरी के मामले में विभागों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में इन मामलों की समीक्षा की। समीक्षा में गैरहाजिर विभागों को भी चेतावनी जारी की गई है। जिलधिकारी ने कहा कि शिकायतों की संख्या सिर्फ आंकड़ा नहीं है बल्कि यह उत्पीड़न, अभाव और लोगों की समस्याओं का सूचकांक भी है, इसलिए अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सीएम हेल्पलाइन और पोर्टल से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा करेंगी, इसलिए यह जरूरी है कि शिकायतों का निस्तारण प्रथम स्तर पर ही हो जाए। जिन विभागों में लंबे समय से शिकायतें लंबित हैं, उनसे एक हफ्ते में शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही वन विभाग के डीएफओ, सिंचाई के अधीक्षण अभियंता और पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता को स्वयं रिपोर्ट के साथ आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने वाले अफसरों को लेकर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके अलावा ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी और एसपी सिटी को भी शिकायतों का निस्तारण एक हफ्ते में करने के लिए कहा गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिला वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, अपर नगर आयुक्त हेमंत वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें