रजिस्ट्री के बावजूद जमीन पर कब्जा नहीं देने के आरोपियों पर केस
देहरादून में मीना कुमारी ने 2011 में जमीन खरीदी थी, लेकिन विक्रेता और उसके एजेंटों ने उसे कब्जा नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें झूठे वादों के साथ टाला गया और धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज...
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रजिस्ट्री कराने के बावजूद आरोपी पक्ष ने महिला को कब्जा नहीं दिया। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि दीपनगर, अजबपुर निवासी मीना कुमारी ने तहरीर दी। बताया कि उन्होंने 2011 में अजबपुर कला में 37.63 वर्गमीटर भूमि खरीदी थी। इस खरीद के लिए उन्होंने 1.13 लाख रुपये का भुगतान किया। इसके बाद रजिस्ट्री कराई। आरोप है कि विक्रेता दिवाकर प्रसाद निवासी कोटद्वार, उसके एजेंट संदीप और कुलदीप सिंह ने जमीन का कब्जा नहीं दिया। पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने कब्जा दिलाने की मांग की तो उन्हें झूठे वादों के सहारे टाला गया। दिवाकर प्रसाद ने उन्हें 1 लाख रुपये का चेक दिया। जो बैंक में लगाने पर कैश नहीं हुआ। आरोप है कि दिवाकर और उनके सहयोगियों ने गाली-गलौज की और पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी। मीना कुमारी का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं और लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा कर अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से जमीन खरीदी थी। धोखाधड़ी के कारण अब मानसिक और आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।