कार लेकर किराया नहीं चुकाने पर दो के खिलाफ केस
देहरादून में पुलिस ने कार किराया न चुकाने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने शिकायत की थी कि आरोपियों ने उसकी दो कारें किराए पर ली थीं, लेकिन न तो किराया चुकाया और न ही...
देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कार लेकर किराया नहीं चुकाने के दो आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
अभिनव मखलोगा निवासी भागीरथीपुरम, बंजारावाला ने पुलिस को शिकायत दी। आरोप लगाया कि विनिता मिश्रा नाम की महिला के जरिए वह मुकेश साहनी से मिले। विनिता ने आश्वसन दिया कि मुकेश उसके विश्वास का व्यक्ति है। भरोसे में आकर पीड़ित ने बीते अक्तूबर में आरोपी को अपनी दो कार किराये पर दे दी। आरोप है कि कार लेने के बाद विनिता और मुकेश ने कोई भुगतान नहीं किया। पांच जनवरी तक दोनों कार वापस लौटाने का आश्वासन दिया। यह तिथि भी बीती। इसके बावजूद आरोपियों ने न तो किराया दिया न और दोनों कार लौटाई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले में विनिता मिश्रा और मुकेश साहनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।