Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Police Chief Reshuffles After ONGC Engineer Murder

रिटायर इंजीनियर की हत्या के बाद चौकी इंचार्ज को हटाया

देहरादून में ओएनजीसी के रिटायर इंजीनियर की हत्या के बाद इंदिरानगर चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल को हटाया गया है। कई अन्य चौकी इंचार्ज भी बदल दिए गए हैं। नए इंचार्ज की नियुक्तियाँ की गई हैं और कुछ एएसआई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 11 Dec 2024 05:57 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। अलकनंदा एंक्लेव, जीएमएस रोड पर ओएनजीसी के रिटायर इंजीनियर की हत्या के बाद इंदिरानगर चौकी इंचार्ज को चार्ज से हटा दिया गया है। चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल को चार्ज से हटाकर मसूरी थाने में भेजा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने इसके अलावा भी कई चौकी इंचार्ज बदल दिए हैं।

मालदेवता चौकी इंचार्ज संजय रावत को बालावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बालावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड़ बिंदाल चौकी इंचार्ज होंगे। बिंदाल चौकी इंचार्ज रजनीश सैनी भी चार्ज गंवा बैठे हैं। उन्हें डालनवाला कोतवाली में भेजा गया है। लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज नीरज त्यागी को इंदिरानगर चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज साहिल वशिष्ठ को हर्रावाला चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। हर्रावाला चौकी इंचार्ज रहे रमन बिष्ट वापस रायपुर थाने आ गए हैं। प्रेमनगर थाने के दरोगा प्रवीण सैनी को विधौली चौकी इंचार्ज बनाया गया है। हरिद्वार बाईपास चौकी इंचार्ज राकेश पुंडीर को खुड़बुड़ा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। फव्वारा चौक चौकी इंचार्ज प्रवीण पुंडीर बाईपास चौकी संभालेंगे। पटेलनगर थाने के दरोगा धनीराम पुरोहित फव्वारा चौक चौकी के इंचार्ज होंगे। रायपुर थाने के दरोगा दीपक गैरोला को मालदेवता चौकी सौंपी गई है।

दो एएसआई पहली बार चौकी संभालेंगे

एसएसपी ने पंडिवाड़ी चौकी इंचार्ज सत्येंद्र सिंह को चार्ज से हटाकर प्रेमनगर थाने भेजा है। उनकी जगह पटेलनगर थाने के एएसआई महेंद्र सिंह पंडिवाड़ी चौकी के इंचार्ज होंगे। वहीं राजपुर थाने के एएसआई सर्वेश कुमार लक्ष्मण चौक चौकी के नए इंचार्ज होंगे।

सीओ सदर बने अभिनय

एसएसपी ने जिले में दो क्षेत्राधिकारियों के भी आपस में तबादले किए हैं। सीओ सदर अनिल जोशी अब सीओ डोईवाला का चार्ज संभालेंगे। उनके पास डोईवाला और रायपुर थाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं सीओ डोईवाला से सीओ सदर बने अभिनय चौधरी के पास पटेलनगर और क्लेमनटाउन थाने की जिम्मेदारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें