Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDehradun police arrest five gangsters of UP after encounter

देहरादून पुलिस से पंगा लेना यूपी के पांच बदमाशों को पड़ा भारी, ये हुआ हाल

पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये पांचों पशु तस्कर हैं। बीते दिनों लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के दो मामलों में वांछित थे।  कैंट थाना प्रभारी...

देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान Tue, 30 Jan 2018 03:12 PM
share Share

पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये पांचों पशु तस्कर हैं। बीते दिनों लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के दो मामलों में वांछित थे। 

कैंट थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दून में अपहरण और छेड़छाड़ की घटनाओं की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सहारनपुर के फतेहपुर रहने वाले हैं। सोमवार को इन बदमाशों के फिर दून आने की सूचना पर कैंट और क्लेमनटाउन की संयुक्त पुलिस टीम ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान सहारनपुर की ओर से आ रही एक सफेद कार पुलिस का बैरियर तोड़ते हुए चंद्रबनी की ओर जाने लगी। चार पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस की कार को टक्कर मार दी। पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को घेर लिया तो उन्होंने हमला बोल दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रईश पुत्र शमद, सावेज पुत्र महमूद, एजाज पुत्र दिलशाद, नसीम पुत्र हमीद और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर सहारनपुर के हैं। कैंट थाने के दारोगा नवनीत भंडारी, कांस्टेबल पोपीन कुमार तथा क्लेमनटाउन थाने के कांस्टेबल गौरव और संदीप कुमार को चोटें आई हैं।  

पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, बैरियर तोड़ भागे

आशारोड़ी के पास पशु तस्कर अपनी जान बचाने के लिए मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर रॉड सहित अन्य हथियारों से टूट पड़े। सोमवार शाम हुई मुठभेड़ में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने पांचों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। कैंट थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े छह बजे के करीब आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिस बैरियर लगाकर सघन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सफेद टाटा सूमो सहारनपुर की ओर से आईएसबीटी की ओर आ रही थी। पुलिस को देखकर कार चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और बैरियर तोड़कर चंद्रबनी की ओर फरार हो गए। बदमाश आगे-आगे और चार पुलिस कर्मी पीछे-पीछे। 

पीछा किया तो पुलिस की गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर

चंद्रबनी चौक से भुनोवाला चौक की तरफ भागे बदमाशों को पुलिस ने ओवरटेक कर गाड़ी आगे कर बदमाशों को ललकारते हुए रोकने को कहा। लेकिन बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए उनपर हमला बोल दिया। टक्कर की वजह से पुलिस की कार वहीं पलट गई। इसी दौरान बदमाशों की कार भी अनियंत्रित होकर नाली में जा फंसी। बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के जवानों पर रॉड सहित अन्य हथियारों से हमला बोल दिया। मौके पर किसी तरह चारों पुलिसकर्मियों ने हिम्मत व सूझबूझ से पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और सभी बदमाशों और घायल पुलिसकर्मियों को दून अस्पताल लाकर मेडिकल करवाया। बिष्ट ने बताया कि बदमाशों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस से मारपीट के संबंध में पांचों बदमाशों के खिलाफ क्लेमेंटटाउन में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

ये पकड़े गए बदमाश 

रईस पुत्र शमदद उर्फ पादू, सावेज पुत्र महमूद, नसीम पुत्र हमीद, एजाज पुत्र दिलशाद तथा एक नाबालिग है। ये ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी के निवासी हैं। 

घायल  पुलिसकर्मी 

मुठभेड़ में कैंट थाना से दारोगा नवनीत भंडारी एवं कांस्टेबल पोपीन कुमार तथा क्लेमेंटटाउन थाने से कांस्टेबल गौरव कुमार और संदीप कुमार को चोट आई है। देर रात घायलों का का दून अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल 

क्षेत्राधिकारी नगर चंद्रमोहन सिंह, कैंट कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन दिलबर सिंह नेगी, आशारोड़ी चौकी इंचार्ज कोमल सिंह रावत, उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल डालेंद्र सिंह, कांस्टेबल पोपीन कुमार, गौरव कुमार, संदीप कुमार, विजय, नरेंद्र पुरी, महेश उनियाल, हर्ष शामिल रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें