पौड़ी में चिकित्सकों को पर्याप्त व्यवस्था हो:महाराज
देहरादून के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से पौड़ी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था कराने की मांग की। उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन सुविधाओं को बढ़ाने और गंभीर...
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से दूरभाष पर बात कर पौड़ी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था कराने का आग्रह किया। महाराज जल्द ही पौड़ी जिले के भ्रमण पर जाने वाले हैं। पौड़ी अस्पताल में पिछले दिनों मिली खामियों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने उठाया। कहा कि जिला अस्पताल की आपातकालीन सुविधाओं में भी इजाफा करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि
जिला अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं, आवश्यक दवाएं और चिकित्सकों के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ का होना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।