दून मेडिकल कॉलेज की पीजी डॉ. ईशान सिंह ने लहराया परचम, ये पाई सफलता
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की पीजी चिकित्सक डॉ. ईशान सिंह का चयन आईसीएमआर की एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। वह काला मोतिया और आंखों के उच्च प्रेशर पर शोध करेंगी। उनके मेंटर डॉ. सुशील ओझा...
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की पीजी चिकित्सक डॉ. ईशान ने अपने हुनर के बूते परचम लहराया है। नेत्र रोग विभाग की पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा डॉ. ईशान सिंह का चयन आईसीएमआर की एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुशील ओझा के नेतृत्व में वह गढ़वाल क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज में बड़े रास्ते वाले काला मोतिया और आंखों के उच्च प्रेशर को कम करने में पैटर्न स्कैनिंग लेजर ट्रेबेकुलोप्लास्टी की भूमिका का अध्ययन करेगी। इससे काला मोतिया बिंदु के इलाज में, बिना ऑपरेशन आंखों के प्रेशर कम करने में फायदा होगा। डॉ. ओझा के मुताबिक देशभर के महज 120 पीजी डॉक्टरों को यह स्कॉलरशिप मिलती है। निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य डॉ. गीता जैन एवं एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने डॉ. ईशान और उनके मेंटर डॉ. सुशील ओझा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।