Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDehradun Landlord Charged for Not Reporting Foreign Tenant to Authorities

विदेशी नागरिक को किराये पर रखने की सूचना न देने वाले केस

देहरादून में एक मकान मालिक के खिलाफ विदेशी नागरिक को किराए पर ठहराने की सूचना न देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह मामला एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ के बाद सामने आया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 21 Nov 2024 11:02 AM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता विदेशी नागरिक को किराए पर ठहराने की सूचना विदेशी पंजीकरण कार्यालय को न देने के आरोप में मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की है।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि मामला विदेशी युवती से छेड़छाड़ के बाद सामने आया है। लेसोथो (दक्षिण अफ्रीका) की निवासी युवती क्लेमनटाउन क्षेत्र स्थित संस्थान से बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने अक्तूबर में चंडीगढ़ में धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए अपने हॉस्टल से 15 दिन अवकाश लिया था। चंड़ीगढ़ जाने से पहले हॉस्टल से निकलकर 29 अक्तूबर को वह संस्थान में बीबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र मूसा उर्फ मुसी लड्डू जेम्स निवासी दक्षिण सूडान के साथ एक निजी पार्टी में शामिल हुई। आरोप है कि मूसा पार्टी के बाद युवती को अपने किराये के कमरे पर ले गया। आरोप है कि जब वह होश में नहीं थी तो आरोपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़ित अगले दिन सुबह चंडीगढ़ जाने को दिल्ली पहुंची। दिल्ली पहुंचकर उसने वहां की पुलिस को घटनाक्रम बताया। कश्मीरी गेट पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर किया। यहां 15 नवंबर को क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस आरोपी मूसा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पीड़िता के बताए स्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान पता लगा कि मूसा मोहब्बेवाला बेल रोड स्थित एक किराये के फ्लैट में रह रहा था। फ्लैट का मालिक आदिल पुत्र कय्यूम निवासी गुड्डनपुर, गंगोह जिला सहारनपुर है। आरोप है कि मकान मालिक ने विदेशी पंजीकरण कार्यालय को सूचना दिए बिना विदेशी छात्र को अपने यहां किराये पर रखा हुआ था। जबकि, किरायेदार रखने के 24 घंटे के भीतर इसकी सूचना विदेशी पंजीकरण कार्यालय को देनी होती है। इसे भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन मानते हुए आरोपी मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें