आयुष्मान योजना के दायरे में आया जल निगम
कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनने का काम हुआ शुरू आयुष्मान योजना के दायरे में आया जल निगम आयुष्मान योजना के दायरे में आया जल निगम
देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से जल निगम कर्मियों के भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने पर जल निगम के कर्मचारी संगठनों ने आभार जताया। इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों ने ओपीडी के साथ ही जांच भी फ्री कराने की मांग की। कर्मचारी संगठन लंबे समय से जल निगम कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड योजना के दायरे में लाने की मांग कर रहे थे। निगम के बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद शासन स्तर से भी मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण स्तर से फैसला लिया जाना था। लंबे इंतजार के बाद गोल्डन कार्ड बनाए जाने का काम शुरू हो गया है।
जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने का काम पूरा करने के बाद कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित कराई जाए। महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि कैशलेस इलाज के साथ ही पैरामेडिकल जांच के साथ ही ओपीडी की सुविधा भी कैशलेस की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।