Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDehradun Fraudster Conveys Job Promise Swindles Youths of 6 Lakhs

लोनिवि में नौकरी का झांसा देकर ठग के लिए छह लाख

देहरादून में लोक निर्माण विभाग में नौकरी का झांसा देकर दो युवाओं से छह लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी ने नौकरी दिलाने के बजाय फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर उन्हें धोखा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 20 Nov 2024 11:08 AM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। लोक निर्माण विभाग में नौकरी का झांसा देकर शातिर से डोईवाला के दो युवाओं से छह लाख रुपये ठग लिए। आरोपी लोनिवि में नौकरी नहीं दिला पाया तो फिर ओएनजीसी में नियुक्ति का झांसा दिया। इसे बाद पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

छवाण सिंह निवासी डडोली मल्ली, जिला पौड़ी गढ़वाल ने तहरीर दी। बताया कि आरोपी अविनाश चमोली निवासी अपर मिल रोड डोईवाला से उनका अक्तूबर 2023 में परिचय हुआ। आरोपी ने खुद को लोनिवि में कार्यरत बताया। झांसा दिया कि विभाग में कुछ पद खाली पड़े हैं। जिन पर जल्द नियुक्ति होने वाली है। छवाण सिंह के बेटे तेग सिंह और परिचित पान सिंह निवासी जयखाल, देघाट, अल्मोड़ा के बेटे गोविंद सिंह को नौकरी का झांसा दिया। नौकरी के नाम पर दोनों युवाओं से तीन-तीन लाख रुपये ले लिए गए। आरोप है कि रकम लेने के बाद नौकरी दिलाने के बजाए आरोपी अलग-अलग बहाने बना रहा है। आरोपी लोनिवि में नौकरी नहीं दिला पाया तो इसके बाद ओएनजीसी में नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद पीड़ितों को नियुक्ति के फर्जी पत्र बनाकर थमा दिए। नियुक्ति पत्र फर्जी होने की शिकायत की तो आरोपी ने गाली गलौच कर धमकी भी दी। इंस्पेक्टर डालनवाला चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी अविनाश चमोली के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर ठगी के आरोप में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें