Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Drivers Face Crackdown for Dangerous Driving 52 708 Vehicles Challaned

खतरनाक ड्राइविंग पर एक साल में 11 हजार चालान

देहरादून जिले में खतरनाक ड्राइविंग के कारण परिवहन विभाग ने एक साल में 52,708 वाहनों के चालान किए हैं। दुर्घटनाओं में 11,202 वाहनों को चालान किया गया, जिसमें ओवरस्पीडिंग, मोबाइल का उपयोग, और ओवरलोडिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 15 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून जिले में वाहन ड्राइवर खतरनाक ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे हैं। वाहन चालक खुद के साथ ही दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने एक साल में दुर्घटना कारक अभियोगों में 11 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए हैं। संभागीय परिवहन विभाग ने पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसंबर तक की गई प्रवर्तन की कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। विभाग की टीमों ने जिले में 52 हजार 708 वाहनों के चालान किए हैं। चालान की कार्रवाई में 2023 की अपेक्षा 17.67 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही 2402 वाहन सीज किए गए। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट वाहन चलान पर 21 हजार 399 वाहनों के चालान किए गए।

ओवरस्पीड में 6602 वाहनों के चालान

विभाग की टीमों ने दुर्घटना कारक अभियोगों में 11 हजार 202 वाहनों के चालान किए हैं। ओवरस्पीड में 6602, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर 1004, भार वाहन में ओवरलोडिंग पर 705 और यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पर 2892 वाहनों के चालान किए है।

मोबाइल टॉस्क फोर्स से बढ़ाएंगे कार्रवाई

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि भविष्य में मुख्य मार्गों पर मोबाइल टॉस्क फोर्स की तैनात कर चालान की कार्रवाई बढ़ाई जाएगी। एएनपीआर कैमरों से भी यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। यात्रा मार्गों पर प्रवर्तन दलों की तैनाती की जाएगी। ओवरलोडिंग और स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें