राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून का दबदबा
प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में देहरादून संभाग ने बालिका फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन किया। देहरादून की टीम ने गुरुग्राम को 10-0 और लखनऊ को...
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में केवि संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की बालिका फुटबॉल स्पर्धा में मंगलवार को देहरादून संभाग ने दबदबा कायम किया। देहरादून की टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में केवी संगठन के 13 संभागों की टीमों हिस्सा ले रही हैं। अंडर-14 फुटबॉल बालिका में एर्नाकुलम संभाग ने जयपुर संभाग को 6-0 से हराया। वहीं, देहरादून संभाग ने गुरुग्राम संभाग के खिलाफ 10-0 के अंतर से एकतरफी जीत दर्ज की। इसके बाद देहरादून संभाग ने लखनऊ संभाग को 5-0 से मात दी। हैदराबाद संभाग और भोपाल संभाग के बीच मैच ड्रॉ हुआ। फिर एर्नाकुलम संभाग ने दिल्ली संभाग को 1-0 के अंतर से पराजित किया। मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। मौके पर केवी आईएमए के प्राचार्य माम चंद, उप प्रधानाचार्य रमेश चंद, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।