Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Citizen Forum Hosts Mayor Dialogue on Urban Issues and Green Agenda

सिटीजन फोरम का मेयर संवाद अठारह को, ग्रीन एजेंडा पर होगी चर्चा

देहरादून सिटीजन फोरम 18 जनवरी को प्रेस क्लब में मेयर संवाद का आयोजन कर रहा है। इसमें आम जनता के शहरी, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा होगी। विभिन्न राजनीतिक दलों के मेयर प्रत्याशी अपने विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 15 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून सिटीजन फोरम की ओर से अठारह जनवरी को प्रेस क्लब में मेयर संवाद आयोजित किया जा रहा है। इसमें आम जनता के शहरी, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों और ग्रीन एजेंडा को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। विभिन्न राजनैतिक दलों के मेयर प्रत्याशी अपनी बात रखेंगे। फोरम के सदस्य अनूप नौटियाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आम तौर पर किसी भी चुनाव में नागरिकों की भागीदारी सिर्फ मतदान करने तक ही सीमित होती है। यह पहली बार है, जब देहरादून का नागरिक समुदाय आम जनता की मांगों और अपेक्षाओं को लेकर चुनाव में इस तरह एकजुट और संगठित होकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून सिटीजन फोरम ने 6 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के लिए राज्य स्तरीय ग्रीन एजेंडा जारी किया था। यह एजेंडा सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, गणमान्य लोगों आदि को सौंपा जा चुका है। इसके आलावा देहरादून के मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए अलग से ग्रीन एजेंडा तैयार कर प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को सौंपा जा चुका है। सदस्य भारती जैन ने बताया कि मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए बनाये गए ग्रीन एजेंडे में शहर के लोगों की जरूरतों और अपेक्षाओं को शामिल किया गया है। इसमें कचरा इकट्ठा करना और उसको अलग करके निस्तारण करना, कचरा जलाने वालों पर जुर्माना लगाना, वैज्ञानिक तरीके से कचरा डंपिंग जोन बनाना, जल निकासी की उचित व्यवस्था करना जैसे बिंदु शामिल हैं। इसके अलावा नदी नालों, खालों को अतिक्रमण मुक्त करना, प्रदूषण करने वाले स्रोतों की पहचान कर उन पर अंकुश लगाना, सड़कों- चौराहों पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाना, पार्क बनाना, हर तीसरे महीने में नागरिकों के साथ बैठक करना, वार्ड कमेटियों का गठन करना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करना और 74वें संविधान संशोधन के प्रावधान लागू करना और कई अन्य मांगें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने ग्रीन एजेंडा की सराहना की है और मेयर संवाद में शामिल होने पर सहमति दी है। देहरादून सिटीजन फोरम के सदस्य जगमोहन मेहंदीरत्ता ने कहा कि 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब में संवाद आयोजित होगा। इसमें हर उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए बारह मिनट का समय दिया जाएगा। यह भी शर्त होगी कि उम्मीदवार देहरादून शहर को लेकर सिर्फ अपना विजन साझा करें। उन्होंने उम्मद्वारों से अपील की गई है कि उनके समर्थक किसी तरह की नारेबाजी नहीं करेंगे। यह भी अपेक्षा की गई है कि उम्मीद्वार इस संवाद में अपना प्रतिनिधि न भेजें। यदि वह नहीं आ सकते तो उनकी जगह रिक्त मानी जाएगी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें