मुख्य सचिव ने किया पुस्तक का विमोचन
फोटो- देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में कविताओं के संग्रह ‘अंतस
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में कविताओं के संग्रह ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा का विमोचन किया। सोसायटी पंजीकरण के उपनिबंधक आलोक शाह के इस पुस्तक में जीवन की संवेदनाओं और विचारों को मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया है। इस मौके पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि कविता कवि की गहरी भावनाओं, समाज के प्रति उनकी दृष्टि और मानव मन के विभिन्न पहलुओं को अभिव्यक्त करती है। उन्होंने शाह के साहित्यिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “कविता एक ऐसा माध्यम है जो जीवन की गहराइयों को समझने और व्यक्त करने का अवसर देती है।
इस अवसर पर अपर सचिव गंगा प्रसाद, वित्त सेवा संघ के अध्यक्ष जयपाल तोमर के साथ ही ख़ज़ान पांडे,नरेंद्र सिंह,भूपेश कांडपाल,तंजीम अली मनमोहन मैनाली,कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।