Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Car Loan Dispute Friends Turn Foes as Police Investigate Threats

कुछ दिन के लिए कार मांगकर ले गए और वापस नहीं की

देहरादून में दो परिचित दोस्तों के बीच कार मांगने पर विवाद हो गया। आरोपियों ने कार लौटाने से मना कर दिया और धमकी दी। पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 5 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
कुछ दिन के लिए कार मांगकर ले गए और वापस नहीं की

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दो परिचित दोस्तों को मांगने पर कार देना एक व्यक्ति के लिए भारी साबित हुआ। दोनों आरोपियों ने कार वापस नहीं लौटाई। आरोपियों ने कार मांगने पर धमकी देते हुए गाली गलौच की। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रिंस बोकाडिया निवासी माजरा ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के यहां अपील की। बताया कि आरोपी कैनी जैन निवासी चंद्रबनी और विराट राघव निवासी चोयला, चंद्रबनी उनके पुराने मित्र हैं। आरोप है कि बीते एक फरवरी को दोनों उनके घर आए। उनसे कार इको स्पोर्ट कुछ समय के लिए मांगकर ले गए।

बोकाडिया के अनुसार कई दिनों बाद जब उन्होंने आरोपियों से कार वापस मांगी तो पहले बहानेबाजी की गई। फिर कार देने से साफ मना कर दिया गया। आरोपियों ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धमकी दी कि यदि दोबारा गाड़ी मांगी तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित ने कहा कि मामले में उन्होंने पटेलनगर कोतवाली और फिर एसएसपी कार्यालय शिकायत दी। वहां से कार्रवाई न होने कोर्ट सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पटेलनगर कोतवाली ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें