एमकेपी कॉलेज रिटायर लाईब्रेरियन के घर में चोरी
एमकेपी पीजी कॉलेज से रिटायर लाईब्रेरियन ऊषा विमल के घर दिन के समय लाखों की चोरी हो गई। वह सहारनपुर गई थीं और लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। चोर ने सोने के गहने और नगदी चुरा ली। महिला ने पटेलनगर थाना...
एमकेपी पीजी कॉलेज से रिटायर लाईब्रेरियन के घर दिन दहाड़े लाखों की चोरी हो गई। वारदात के दौरान महिला घर का ताला लगाकर निजी काम से सहारनपुर गई थी। वापस लौटने पर चोरी का पता लगा। उनकी तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। ऊषा विमल एमकेपी पीजी कॉलेज से रिटायर होने के बाद मोहित विहार, जीएमएस रोड पर रहती हैं। उन्होंने चोरी को लेकर पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि बीते 13 अक्तूबर को सुबह करीब दस बजे वह घर का ताला लगाकर सहानपुर गई थी। देर शाम करीब सात बजे वापस लौटी। इस दौरान देखा तो घर के दरवाजे का लॉक टूटा मिला। अंदर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने के गहने जिनमें एक जोड़ी झुमके, एक जोड़ी कान के कुंडल, दो कड़े, नगदी और कुछ अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए। महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। महिला की तहरीर पर मंगलवार को पटेलनगर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि पुलिस आरोपी चोर की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।